भारत और चीन के स्मार्टफोन मार्केट में इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज अब सामने आने वाला है। जहाँ Oppo, Realme, OnePlus, iQOO, Redmi और Nubia जैसी दिग्गज कंपनियाँ अक्टूबर में अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं Vivo भी पीछे हटने वाला नहीं है। टिप्स्टर Smart Pikachu की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज इसी अक्टूबर में लॉन्च होगी और कंपनी इस बार यूज़र्स के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव लेकर आने वाली है।
कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन के लंबे छुट्टियों के पीरियड – 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नेशनल डे और 6 अक्टूबर को मिड-ऑटम फेस्टिवल के बाद कंपनी अपनी नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यानी 8 अक्टूबर के बाद किसी भी दिन Vivo X300 और X300 Pro का ग्लोबल डेब्यू हो सकता है। पहले कयास थे कि यह सीरीज सितंबर के आखिर में आ सकती है, लेकिन अब साफ हो गया है कि लॉन्च अक्टूबर में ही तय है।
दमदार चिपसेट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
Vivo X300 सीरीज को कंपनी Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस करने वाली है। यह चिपसेट पिछले साल की X200 सीरीज के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार X300 सीरीज में सिर्फ दो मॉडल होंगे – Vivo X300 और Vivo X300 Pro।
रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X300 को कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ लाया जाएगा जिसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, बिलकुल X200 Pro Mini की तरह।
कैमरा क्वालिटी और Zeiss कोटिंग
कैमरा के मामले में Vivo हमेशा से ही प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देता रहा है। इस बार कंपनी नई जनरेशन की Zeiss कोटिंग लेकर आ रही है, जो फोटोग्राफी में और भी ज्यादा क्लैरिटी और डिटेल्स प्रदान करेगी। इससे लो-लाइट फोटोग्राफी और भी बेहतर हो जाएगी।
नए प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च
Vivo सिर्फ स्मार्टफोन पर नहीं रुकने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसी इवेंट में अपने नए ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा 2026 में IoT और वेयरेबल्स सेगमेंट में भी Vivo बड़े स्तर पर एंट्री करेगा, जहाँ कई फ्लैगशिप-लेवल डिवाइस आने वाले समय में मार्केट में उतरेंगे।
Vivo X300 Ultra का क्या?
X300 Ultra मॉडल को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि Vivo X300 Ultra 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा। यानी यूज़र्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
Vivo Y500 भी है तैयार
इसी बीच Vivo अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में भी धूम मचाने वाला है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Vivo Y500 चीन में 1 सितंबर को लॉन्च होगा। यह फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 8200mAh की जबरदस्त बैट्री और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। साथ ही इसमें 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित है। असली फीचर्स, प्राइस और लॉन्च डेट कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर अलग हो सकते हैं। खरीदारी से पहले आधिकारिक जानकारी जरूर चेक करें।