पिछले साल Vivo ने चीन में Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro को लॉन्च किया था, लेकिन इन दोनों में से केवल Pro वेरिएंट को ही ग्लोबल मार्केट में उतारा गया। इस साल की रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी चीन में केवल एक ही फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इसके नाम को लेकर थोड़ा भ्रम रहा—क्या इसे Vivo X Fold 4 कहा जाएगा या X Fold 5? इसका कारण यह है कि कई एशियाई देशों में “4” संख्या को अपशकुन माना जाता है।
लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि Vivo का अगला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 नाम से लॉन्च होगा। XpertPick और विश्वसनीय टेक टिप्स्टर योगेश बरार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, हम आपके लिए लाए हैं Vivo X Fold 5 की ग्लोबल वेरिएंट की पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।
Display & Design
Vivo X Fold 5 में 6.53-इंच की LTPO कवर डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। वहीं अंदर की ओर 8.03-इंच की फोल्डेबल AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 2K+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन फोल्ड होने पर 9.33mm मोटा और अनफोल्ड होने पर केवल 4.3mm पतला होगा, जिससे यह बाजार के सबसे स्लिम फोल्डेबल फोनों में से एक बन जाएगा।
Processor & Performance
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो पिछले साल के X Fold 3 Pro में भी देखा गया था। यह 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिससे परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं होगी।
Battery & Charging
इस बार X Fold 5 में सबसे बड़ा सरप्राइज है इसकी 6,000mAh बैटरी, जो अब तक किसी भी फोल्डेबल फोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी। इसके साथ मिलेगा 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, जिससे चार्जिंग का अनुभव भी शानदार रहेगा।
Camera Setup
Vivo X Fold 5 में फोटोग्राफी को लेकर भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें कवर स्क्रीन पर 32MP सेल्फी कैमरा और अंदर की स्क्रीन पर भी एक और 32MP कैमरा होगा। रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें शामिल हैं:
- 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर
- 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (ऑटोफोकस के साथ)
- 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ)
Other Features
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3-स्टेज अलर्ट स्लाइडर, AI फीचर्स, और एक IP रेटिंग भी दी जाएगी (हालांकि अभी इसका सटीक IP स्तर कंफर्म नहीं हुआ है)। पिछले वेरिएंट X Fold 3 Pro को IPX4 रेटिंग मिली थी, जिससे उम्मीद है कि X Fold 5 भी पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।
Launch & Price
हालांकि Vivo X Fold 5 की लॉन्च डेट, कलर वेरिएंट्स और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन अगर हम पिछली कीमत की बात करें, तो Vivo X Fold 3 Pro की कीमत ₹1,59,999 रखी गई थी। ऐसे में हो सकता है कि Vivo X Fold 5 भी इसी के आसपास या कुछ सस्ती कीमत पर पेश किया जाए, खासकर जब दोनों फोनों में एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
- Realme ने लांच किया नया Entry-Level 4G स्मार्टफोन, जाने Realme C71 की लांच डिटेल
- Motorola Razr 60 Ultra: मोटोरोला का नया 165Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे वाला फ्लिप स्टाइल स्मार्टफोन
- Motorola New Best Smartphone: मोटोरोला का नया 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार स्मार्टफोन
- Honor New Best Smartphone 5G : हॉनर का नया 7000mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाला दमदार स्मार्टफोन