OPPO Find X9 Series Detailed: OPPO इस साल के आखिर में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप को और भी ताकतवर बनाने जा रहा है Find X9 सीरीज को लेकर कंपनी ने बड़ी तैयारी की है और अब नए लीक में इस सीरीज के तीन मॉडल — Find X9 Find X9 Plus और Find X9 Pro — के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि ये सभी मॉडल MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे जो इन्हें परफॉर्मेंस के मामले में टॉप पर ले जाएगा
इन तीनों फोनों में डिस्प्ले साइज़ अलग-अलग होंगे जहां Find X9 में करीब 6.3 इंच Find X9 Plus में 6.59 इंच और Find X9 Pro में लगभग 6.78 इंच की स्क्रीन दी जाएगी सभी में 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसमें चारों तरफ एक जैसे पतले बेज़ेल्स मिलेंगे खास बात ये है कि इनमें LIPO अल्ट्रा नैरो बेज़ेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बेहद शानदार नजर आएगा कैमरा सेटअप भी काफी दमदार रहने वाला है
क्योंकि तीनों मॉडल में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल रहेगा जबकि Find X9 Pro में 200MP का पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिलेगा जो मोबाइल फोटोग्राफी के अनुभव को एक नए लेवल पर ले जाएगा
इतना ही नहीं अगले साल की पहली छमाही में OPPO एक और पावरफुल मॉडल Find X9 Ultra को भी लॉन्च करने की तैयारी में है जो Snapdragon 8 Elite 2nd Generation चिपसेट से लैस होगा इस अल्ट्रा वर्जन में कंपनी डुअल पेरिस्कोप लेंस सिस्टम देने की योजना बना रही है जिसमें 200MP का बड़ा सेंसर और 50MP का दूसरा लेंस हो सकता है
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge: सिर्फ 5.8mm की मोटाई में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और 200MP कैमरा
जो लगभग 10x ऑप्टिकल ज़ूम देने में सक्षम होगा डिजाइन की बात करें तो इस बार OPPO अपने फ्लैगशिप फोन में फ्लैट स्क्रीन डिजाइन अपना रहा है जिससे यूजर्स को एक प्रीमियम और क्लीन लुक मिलेगा अगर सब कुछ समय पर रहा तो Find X9 सीरीज की एंट्री तीसरी तिमाही में हो सकती है और तब तक हर एक डिटेल कंपनी के ऑफिशियल इवेंट में सामने आ जाएगी।