Samsung की अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S26 को लेकर अब तक कई बड़ी जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। इस बार फोकस सिर्फ कैमरा या प्रोसेसर पर नहीं, बल्कि बैटरी और चार्जिंग स्पीड पर भी किया जा रहा है। Galaxy S26 Ultra मॉडल में कंपनी पहली बार 45W से ऊपर की फास्ट चार्जिंग देने जा रही है, जिसे लेकर तकनीकी जगत में काफी उत्साह देखा जा रहा है
Battery Upgrades Leaked
रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S26 Ultra में 60W की फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके साथ बैटरी कैपेसिटी में भी कोई बड़ा बदलाव होगा या नहीं। कुछ सूत्रों का कहना है कि Ultra मॉडल में बैटरी 10% तक बढ़ाकर 5,500mAh की जा सकती है, वहीं कुछ का मानना है कि यह 5,000mAh पर ही बनी रहेगी।

जहां तक Galaxy S26 Pro और S26 Edge की बात है, इन मॉडलों में चार्जिंग स्पीड को लेकर किसी बड़े बदलाव की खबर नहीं है। इनकी बैटरी कैपेसिटी क्रमशः 4,300mAh और 4,200mAh बताई जा रही है, जो कि पिछले जनरेशन से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन चार्जिंग स्पीड 25W तक ही सीमित रहने की संभावना है, ठीक वैसे ही जैसे Galaxy Z Flip7 और Z Fold7 में देखने को मिला है।
Model Number Update
Galaxy S26 Pro को M1 कोडनेम और SM-S942 मॉडल नंबर के तहत लाया जाएगा। इस मॉडल में Samsung अपने पुराने 50MP ISOCELL GN3 सेंसर को बदलने की योजना में है, जिसे S23, S24 और S25 में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इसके स्थान पर जो नया सेंसर लाया जा सकता है, जैसे कि ISOCELL GN5, वह भी 50MP का ही होगा लेकिन इसमें ऑटोफोकस और लाइट कैप्चरिंग तकनीक में सुधार मिलेगा। इसका मतलब यह है कि कैमरा क्वालिटी में सुधार होगा, भले ही रेजोल्यूशन पहले जैसा ही क्यों न हो।

वहीं Galaxy S26 Edge, जिसका कोडनेम M2 और मॉडल नंबर SM-S947 बताया जा रहा है, उसमें 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह S25 Edge की तुलना में 300mAh ज्यादा है। खास बात यह है कि यह डिवाइस अब और पतला होगा, जो पहले से ही 5.8mm की मोटाई के साथ आता है।
System Changes Information
Samsung ने अपने बेस Galaxy S मॉडल को खत्म कर दिया है और अब उसकी जगह एक ज़्यादा पावरफुल Pro मॉडल को पेश किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि यूज़र्स को अब शुरुआत से ही ज़्यादा बैटरी, बेहतर चार्जिंग और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम मिलेगा।
Samsung की Galaxy S26 सीरीज़ का लॉन्च 2025 की शुरुआत में संभावित है और अगर लीक की मानें, तो यह सीरीज़ कंपनी की अब तक की सबसे संतुलित और पावरफुल फ्लैगशिप पेशकश हो सकती है।