Samsung का नया 5G स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra लॉन्च से पहले ही खूब चर्चा में है। इस स्मार्टफोन को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है और जो लोग नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं उनके लिए यह मोबाइल बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन साबित होने वाला है। इस स्मार्टफोन में Samsung ने कई दमदार और नए फीचर जोड़े हैं जो पहले किसी भी पुराने मॉडल में नहीं मिलते थे।
Samsung Galaxy S26 Ultra Display
Samsung ने इस बार अपने इस मोबाइल में शानदार और तगड़ा डिस्प्ले दिया है जो 6.9 इंच का बड़ा और ब्राइट AMOLED स्क्रीन है। इसमें CoE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे रंग और ब्राइटनेस और भी ज्यादा बेहतर मिलते हैं और साथ ही ये स्क्रीन कम बैटरी खर्च करता है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Camera
कैमरे की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में इस बार नया 200MP का बड़ा मेन कैमरा मिलेगा जो पहले से और ज्यादा पावरफुल होगा। इसके साथ में 3X का नया टेलीफोटो लेंस और 5X का वाइड अपर्चर वाला पेरिस्कोप कैमरा भी मिलेगा। यह कैमरा सेटअप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा और आप इससे HD फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
Samsung Galaxy S26 Ultra Battery
Samsung के इस मोबाइल में बैटरी को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसमें 5500mAh की बैटरी मिलेगी लेकिन नई जानकारी के अनुसार इसमें फिर से 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि अब इस मोबाइल में 60W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है जो पहले वाले मॉडल के मुकाबले बहुत तेज है।
Samsung Galaxy S26 Ultra Processor
Galaxy S26 Ultra में इस बार Qualcomm का नया प्रोसेसर PMK8850 लगाया गया है जो Snapdragon 8 Elite का अगला वर्जन है। यह प्रोसेसर मोबाइल को बहुत ही फास्ट और स्मूथ बनाता है और इसके साथ इस मोबाइल में One UI 8.5 मिलेगा जो Android 16 पर आधारित होगा।
Samsung Galaxy S26 Ultra Extra Features
सिर्फ यही नहीं, Samsung अब अपने Galaxy S सीरीज को भी नए नामों और नए डिजाइन में लाने की प्लानिंग कर रहा है। अब S26 Pro, S26 Edge और S26 Ultra जैसे मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे और पुराने “वेनिला” मॉडल को बंद किया जा सकता है।
Samsung का ये स्मार्टफोन फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जितनी जानकारी अब तक लीक हुई है, उससे तो यही लगता है कि Galaxy S26 Ultra बहुत ही दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है। इसका मुकाबला सीधा चीनी ब्रांड्स से होगा लेकिन बैटरी और चार्जिंग स्पीड के मामले में यह उनसे थोड़ा पीछे रह सकता है।
यह मोबाइल 2025 के आखिरी महीनों तक लॉन्च हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट नहीं दी है। जो लोग एक दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और तगड़े डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं उनके लिए Galaxy S26 Ultra इंतजार करने लायक होगा।