Google ने Android यूज़र्स को कॉल के दौरान होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए कई स्मार्ट फीचर्स लॉन्च किए हैं इन बदलावों का मकसद यूज़र्स को उस समय सुरक्षा देना है जब वे किसी अनजान व्यक्ति से कॉल पर होते हैं और स्कैमर्स उन्हें ऐप इंस्टॉल या सेटिंग बदलने के लिए गुमराह करते हैं
App Block
अब Android तब किसी भी ऐप को इंस्टॉल नहीं करने देगा जब यूज़र कॉल पर होंगे और वह ऐप किसी ब्राउज़र मैसेजिंग ऐप या किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से डाउनलोड की जा रही होगी यह बदलाव स्कैमर्स की उस ट्रिक को रोकने के लिए है जिसमें वे कॉल पर बात करते हुए यूज़र से खतरनाक ऐप इंस्टॉल करवाते हैं
Permission Safety
कॉल पर रहते समय अब कोई भी ऐप Accessibility Permission नहीं ले पाएगा अगर आप इस दौरान सेटिंग्स को एडजस्ट करने की कोशिश करते हैं तो स्क्रीन पर एक चेतावनी दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा “This setting is blocked to protect your device” इसके साथ यह भी चेतावनी दी जाएगी कि “scammers may try to take control of your device by asking you to allow accessibility access for an app”
Call Protection
Google पहले ही कॉल के दौरान Play Protect को बंद करने का ऑप्शन ब्लॉक कर चुका है ये सभी सिक्योरिटी फीचर्स पूरी तरह से डिवाइस पर ही चलते हैं जिससे यूज़र की प्राइवेसी बनी रहती है और स्कैमर्स की कोशिशें नाकाम होती हैं
Banking Alert
एक नया फीचर भी टेस्टिंग में है जो स्क्रीन शेयरिंग के दौरान बैंकिंग ऐप्स खोलने से रोकता है यूके के कुछ बैंकों Monzo NatWest और Revolut पर जब यूज़र स्क्रीन शेयर कर रहा हो और बैंकिंग ऐप खोलने की कोशिश करे तो स्क्रीन पर “likely scam” का अलर्ट दिखाई देगा और साथ में “End Call” बटन भी मिलेगा अगर यूज़र कॉल बंद नहीं करता तो उसे 30 सेकंड इंतज़ार करना पड़ेगा ताकि वह ऐप स्क्रीन शेयर कर सके
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge: सिर्फ 5.8mm की मोटाई में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और 200MP कैमरा
AI Safety
Google पहले से ही AI का इस्तेमाल करके कॉल और मैसेज स्कैम की पहचान कर रहा है Google Messages में भी अब यह सिस्टम कई नए स्कैम्स जैसे टोल टैक्स क्रिप्टो फ्रॉड और फाइनेंशियल स्कैम्स को पहचानने में सक्षम है।