टेक वर्ल्ड में एक बार फिर से हलचल मची हुई है और इस बार चर्चा का केंद्र है iQOO Neo 11 सीरीज़। चीन से आए लेटेस्ट लीक्स ने इस फोन को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि iQOO Neo 11 (मॉडल नंबर V2520A) को रेडियो सर्टिफिकेशन मिल चुका है, और इसके साथ ही इसके लॉन्च के रास्ते लगभग साफ हो गए हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज़ में आपको शानदार डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और विशाल बैट्री का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वहीं इसका Pro वेरिएंट और भी ज्यादा पावरफुल साबित हो सकता है।
iQOO Neo 11 : दमदार फीचर्स की झलक
iQOO Neo 11 के डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो इसमें दिया जा रहा है 6.8-इंच का 2K OLED पैनल, जो एक प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देगा। इसके साथ मेटल मिडल फ्रेम इसे और भी सॉलिड लुक देगा। स्क्रीन इतनी शार्प और वाइब्रेंट होगी कि चाहे मूवी देखनी हो या गेम खेलना, मजा दोगुना हो जाएगा।
परफॉर्मेंस : Snapdragon 8 Elite का पावर
इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें दो Oryon Prime कोर 4320 MHz पर और छह Oryon Performance कोर 3530 MHz पर काम करेंगे। यानी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स में यह फोन किसी भी हालत में स्लो नहीं होगा। क्वालकॉम के अक्टूबर 2024 बेंचमार्क्स के अनुसार यह चिपसेट बाकी सभी फ्लैगशिप्स को कड़ी टक्कर देता है।
बैट्री और चार्जिंग : 7000mAh+ पावरहाउस
आजकल ज्यादातर फोन 5000mAh बैट्री के साथ आते हैं, लेकिन iQOO Neo 11 इस ट्रेंड को बदल देगा। इसमें मिल रही है 7000mAh से ज्यादा की बैट्री, जो इसे लॉन्ग-टर्म बैकअप देने में सबसे आगे बनाती है। साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे बैट्री कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगी।
सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर
फोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीली उंगलियों पर भी 30% ज्यादा सटीक तरीके से काम करेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 आधारित OriginOS 6 के साथ लॉन्च होगा, जिससे आपको फ्यूचर-प्रूफ एक्सपीरियंस मिलेगा।
iQOO Neo 11 Pro : एक और पावरफुल वेरिएंट
Pro वर्जन को लेकर भी लीक्स सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि इसमें Snapdragon 8 Elite की जगह MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा। डिस्प्ले, बैट्री और डिजाइन वही रहेंगे लेकिन यह डुअल-चिप स्ट्रेटेजी iQOO को अलग-अलग परफॉर्मेंस कैटेगरी में यूज़र्स को टारगेट करने का मौका देगी। iQOO ने इससे पहले भी इस तरह की रणनीति अपनाई है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
इंडिया लॉन्च पर सस्पेंस
अब सवाल यह उठता है कि iQOO Neo 11 सीरीज़ भारत में कब तक आएगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iQOO अपने ग्लोबल लॉन्च के बाद हर बार तुरंत भारत में फोन नहीं लाता। 91mobiles की 2024 की स्टडी के अनुसार सिर्फ 60% iQOO मॉडल्स ही छह महीने के अंदर भारत में लॉन्च हुए थे। ऐसे में भारतीय फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
कब होगा लॉन्च और किससे मिलेगी टक्कर?
रेडियो सर्टिफिकेशन के बाद साफ है कि लॉन्च बहुत करीब है। उम्मीद है कि iQOO Neo 11 सीरीज़ अगले कुछ हफ्तों में चीन में ऑफिशियल हो सकती है और इसके बाद धीरे-धीरे दूसरे मार्केट्स तक पहुंचेगी। भारत में इसका इंतजार तो लंबा हो सकता है, लेकिन लीक्स ने जो तस्वीर खींची है, उससे साफ है कि यह सीरीज़ OnePlus और Xiaomi जैसे दिग्गज ब्रांड्स के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।
डिस्क्लेमर: यह सारी जानकारी शुरुआती लीक्स और रिपोर्ट्स पर आधारित है। असली फीचर्स और कीमत का खुलासा कंपनी के आधिकारिक लॉन्च के बाद ही होगा।